ड्राई स्किन का कुछ खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। स्किन में नमी बरकरार रखने के लिए दिन में 3-4 बार क्रीम या मॉश्चराइजर लगाना पड़ता है। ऐसे में त्वचा की ड्राइनेस को दूर करने के लिए स्क्रबिंग करना बेस्ट ऑप्शन है। यह स्किन गहराई से साफ कर पोषण पहुंचाने मां मदद करता है। साथ ही बाजार से कोई स्क्रब खरीदने की जगह आप इसे आसानी से किचन में पड़ी चीजों से तैयार कर सकते हैं। इससे आपकी ड्राई स्किन की समस्या कुछ ही मिनटों में दूर हो जाएगी। तो चलिए आज हम आपको घर पर मौजूद नेचुरल चीजों से 3 स्क्रब बनाना सिखाते हैं।
ग्रीन टी और हनी का स्क्रब
इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टीस्पून ग्रीन- टी (पत्तियां) को गर्म पानी में भिगोएं। आप चाहें तो बैग वाली ग्रीन- टी के पानी में 1 टेबलस्पून शहद मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं। इस स्क्रब को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मलते हुए चेहरे पर लगाएं। जहां से स्किन ड्राई हैं वहां अच्छे से इस स्क्रब को यूज करें। 3-5 मिनट तक चेहरे की स्क्रबिंग करें। बाद में सॉफ्ट कपड़े से धीरे-धीरे स्क्रब को चेहरे से उतारे। इसके साथ ही इसे ठंडे या ताजे पानी से साफ कर लें।
हनी और ग्रीन- टी में कई पोषक तत्व होने के साथ एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल, एंटी- वायरल गुण होते हैं। यज्ञ स्किन में नमी बनाए रखने के साथ दाग, धब्बे, झाइयों, झुर्रियों आदि की समस्याओं से राहत दिलाता है। यह खराब स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है। स्किन गहराई से साफ हो क्लीन एंड क्लीयर होती है।
कॉफी स्क्रब
इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून कॉफी पाउडर में जरूरतानुसार पानी मिक्स करें। आप चाहें तो पानी की जगह दूध भी यूज कर सकते हैं। अब इन्हें अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए कुछ मिनटों के लिए स्क्रबिंग करें। बाद में इसे ताजे पानी से साफ कर लें।
यह स्क्रब स्किन को गहराई से साफ कर गंदगी दूर करता है। डेड स्किन सेल्स को साफ कर नए सेल्स बनाता है। यह स्क्रब ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट है। क्योंकि यह चेहरे की ड्राईनेस खत्म कर उसे पोषण व नमी पहुंचाता है। इससे स्किन साफ, ग्लोइंग और सॉफ्ट होती है।
क्लेंजिंग क्रीम और चीनी का स्क्रब
इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून क्लींजिंग क्रीम, 2 टीस्पून पीसी हुई चीनी डालें। दोनों को अच्छे से मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट बनाएं। अब तैयार स्क्रब को हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे व गर्दन पर लगाएं। सर्कुलर मोशन में 3-5 मिनट चेहरे की स्क्रबिंग करें। उसके बाद सॉफ्ट कपड़े की मदद से धीरे-धीरे चेहरे से स्क्रब साफ करें। यह स्क्रब बंद रोमछिद्रों को खोलने में मदद करता है। इससे स्किन फ्रेश फील करती है। यह त्वचा को पोषण पहुंचाने के साथ साफ, दमकती और बेदाग स्किन दिलाता है।