बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा काजोल जितनी फेमस अपने एक्टिंग स्कील को लेकर हैं, उतना ही चर्चा में रहता है उनका फैशन। जी हां, 46 की उम्र में भी काजोल अपने ड्रेसिंग सेंस के जरिए एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। काजोल के वॉर्डरोब में वेस्टर्न ही नहीं, ट्रेडीशनल कलेक्शन का भी बड़ा स्टॉक है।
जब भी उनकी कोई फिल्म आने वाली होती हैं, उनके किरदार से ज्यादा उनके ड्रेसअप पर चर्चा होती हैं। काजोल जितनी स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेसेज में नजर आती हैं, उतनी ही ग्लैमर्स लगती हैं ट्रेडीशनल ड्रेसेज में। बात उनकी ट्रेडीशनल ड्रेसअप की करें तो उनके पास कुर्ती की ढेरों कलेक्शन है। सिर्फ कुर्ती ही वो स्टाइलिश नहीं पहनती बल्कि उनका साड़ी स्टाइल भी थोड़ा डिफरैंट होता हैं। चलिए आज हम आपको उनके जन्म दिन मौके पर दिखाते हैं, उन्हीं की कुछ बेस्ट लुक...जिनसे आप भी ले सकती हैं ढेरो टिप्स।

चूड़ीदार के साथ अनारकली में काजोल

ब्लू साड़ी के साथ स्ट्रेपी ब्लाउज में काजोल

येलो डीप नेक अनारकली सूट में अभिनेत्री

बोल्ड स्कर्ट के साथ शर्ट में काजोल

इम्ब्रॉयडर्ड साड़ी के साथ स्ट्रेपी ब्लाउज में एक्ट्रेस

लॉन्ग स्कर्ट के साथ प्रिंटेड शर्ट में काजोल का ग्लैमर्स लुक

रफ्फल स्लीव्स ड्रेस में काजोल की बोल्डनेस
.jpg)
शरारा के साथ लॉन्ग कुर्ती में काजोल

प्लाजो के साथ लॉन्ग कुर्ती

साड़ी के साथ वी-नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस