03 NOVSUNDAY2024 1:51:54 AM
Nari

नाक में सोने की बाली पहनने से मजबूत होता वैवाहिक जीवन, यहां जानिए और भी फायदे

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 05 Dec, 2023 05:24 PM
नाक में सोने की बाली पहनने से मजबूत होता वैवाहिक जीवन, यहां जानिए और भी फायदे

नोज रिंग हमारी खूबसूरती में चार- चांद लगाती है, वहीं ये सुहागिन महिलाओं की श्रृंगार का भी जरूरी हिस्सा है। लेकिन क्या आपको पता है कि नाक में सोने की बाली पहनना शुभ माना जाता है। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। ज्योतिष एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने की बाली पहनने से कई सारे लाभ मिलते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में...

मजबूत होता है वैवाहिक जीवन

ऐसा माना जाता है कि दुल्हन की नथ वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाने का काम करती है। किसी भी शुभ अवसर पर नोज रिंग पहनना एक शुभ संकेत माना जाता है।

PunjabKesari

माता लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न

ये सुंदरता को तो बढ़ाने का काम करती ही है, साथ में ऐसा माना जाता है कि माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और कृपा बरसाती हैं।

PunjabKesari

चंद्रमा होगा मजबूत

नाक में सोने की बाली पहनने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होते हैं। इससे जीवन में स्थिरता और शांति आती है।

मिलती है ऊर्जा 

माना जाता है नाक में सोने की बाली पहनने से शरीर में positive एनर्जी आती है और इसके साथ में मन को शांति मिलती है।

पीरियड्स का दर्द

नाक में सोने की बाली पहनने से पीरियड्स का दर्द काफी हद तक कम होता है। दरअसल नाक में बाईं ओर सोना पहनने से शरीर को दर्द से मुक्ति मुक्ति मिलती है।

PunjabKesari

क्रोध होता है कम

शरीर में नाक और कान ऐसे अंग होते हैं जो रक्त संचार में मदद करते हैं। ऐसे में नाक में सोने की बाली धारण करने से गुस्सा काफी हद तक शांत होता है।

होता है धन लाभ

नाक में सोने की बाली पहनने से मान- सम्मान की प्राप्ति होती है। इसे धारण करने से माता लक्ष्मी की कृपा होती है और धन लाभ मिलता है।

आप भी नाक में सोने की बारी डालकर ये लाभ पा सकती हैं।

Related News