26 APRFRIDAY2024 10:31:24 PM
Nari

घर में छोटा-सा गार्डन बनाने से मिलेंगे ये फायदे!

  • Updated: 11 Feb, 2017 01:27 PM
घर में छोटा-सा गार्डन बनाने से मिलेंगे ये फायदे!

इंटीरियर डैकोरेशन: हरियाली का शौक हर किसी को होता है। ऐसा कोई नहीं, जो हरियाली को न पंसद करता हो। इसलिए तो लोग घर में एक छोटा-सा गार्डन बनाते है, बागवानी का शौक रखने वाले लोग स्वभाव से काफी खुशनुमा होते है। अगर आपके घर के पास कोई खाली जमीन है तो उसे यूं ही बेकार न पड़ा रहने दें, उसका बागवानी के रूप में इस्तेमाल करें। नहीं तो अपने घर में ही छोटा-सा गार्डन बनाएं क्योंकि इससे कई तरह के फायदे मिलते है। 

 


1. घर में किचन गार्डन बनाने के लिए घर पर ही ताजी हर्ब मिल जाती है। इसके लिए आपको छोटी-छोटी हर्ब के लिए बाहर जाने की जरूर नहीं पड़ती। 

 

2. मार्किट पेस्टिसाइड सब्जियां मिलती है लेकिन अगर वहीं घर में गार्डन हो तो आप ताजी सब्जियां उगा सकते है। 

 

3. किचन गार्डन में सब्जियां उगाने से पैसों की बचत भी होती है। साथ ही यह सब्जियां अच्छी और सस्ती होती है। 

 

4. घर पर तुलसी, धनिया और पुदिना जैसी चीजें उगाएं और रोजाना इनका सेवन करते रहें। इससे कई रोगों में आराम मिलेगा।

 

5. बागवानी करने से मन खुशनुमा रहता है और तनाव दूर होता है क्योंकि दिमाग उसी के तरफ लगा रहता है और टेंशन लेने का मौका ही नहीं मिलता।  

 

6. घर में किचन गार्डन होने से कीड़े-मकोड़े कम होते होते है क्योंकि इससे खाली पड़ी जगह का इस्तेमाल हो जाता है। साथ ही यह पौधे कीटों को भगाने का काम करते है। 

 

7. बागवानी का एक सबसे बड़ा फायदा है कि इससे सकारात्‍मक परिवर्तन आता है। साथ ही आप अपनी केयर करनी शुरू कर देते है। 

 

Related News