29 APRMONDAY2024 3:30:31 PM
Nari

खूबसूरती के मामले में विदेश से कम नहीं हैं भारत के ये एयरपोर्ट!

  • Updated: 04 Jan, 2017 01:37 PM
खूबसूरती के मामले में विदेश से कम नहीं हैं भारत के ये एयरपोर्ट!

ट्रैवलिंगः अधिकतर लोगों को विदेशी एयरपोर्ट बहुत पसंद होते हैं लेकिन भारत में भी कई एेसे एयपोर्ट्स हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। इन एयरपोर्ट की खूबसूरती देखने योग्य है। आज हम आपको भारत के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स के बारे में बताएंगे। इन एयरपोर्ट्स को देखने के बाद आप विदेशी एयरपोर्ट के बारे में भूल जाएंगे।

1. लेंगपुई एयरपोर्ट(मिजोरम)
मिजोरम एक छोटा राज्य है। मिजोरम का लेंगपुई एयरपोर्ट 2500 मीटर लंबा है। यह पहाड़ों के बीचों बीच बना हुआ है और बहुत ही खूबसूरत है।

2. लेह एयरपोर्ट(जम्मू कश्मीर)
जम्मू कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां की ठंडी वादियों और सुदंरता की वजह से लेट एयरपोर्ट सुंदरता में चार चांद लग जाते है। बेहद खूबसूरत होने के कारण इसे कई नामों से जाना जाता है। 

3. अगट्टि एयरपोर्ट(लक्षद्वीप)
लक्षद्वीप के दक्षिण की ओर स्थित यह एयरपोर्ट का निर्माण 1987-1988 में हुआ था। यह एयरपोर्ट सुंदर मूंगा चट्टानों के चारों ओर से घिरा हुआ है।

4.  वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट(अंडमान एंड निकोबार)
3290 मीटर रनवे वाला यह एक मुख्य एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट को बहुत ही अच्छे ढंग से बनाया गया है।

5. जुब्बड़हट्टी शिमला
शिमला से 22 किलोमीटर दूर स्थित यह एयरपोर्ट पहाड़ों को काटकर बनाया गया है।   यहां पर केवल दो हवाई जहाज ही पार्क हो सकते हैं। 


 

Related News