मेघन मार्कल और केट मिडलटन शाही परिवार की खूबसूरत और स्टाइलिश महिलाओं में से एक हैं। मगर, मेघन और केट को पीछे छोड़ इटायलिन मॉडल डोना बीट्राइस बोर्रोमो एरेस टवेर्ना ने मोस्ट स्टाइलिश वुमन का खिताब अपने नाम कर लिया है। जी हां, बीट्राइस बोर्रोमो को 'सबसे स्टाइलिश यूरोपीय शाही' नाम दिया। बोर्रोमो एक पत्रकार और फैशन मॉडल हैं। वहीं अगर बात करें उनके फैशन सेंस की तो बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस को अपने ड्रेसिंग सेंस से पीछे छोड़ देती हैं।

वेस्टर्न ड्रेस की शौकिन यंग लड़कियां बीट्राइस बोर्रोमो के स्टाइल और फैशन सेंस से आइडिया ले सकती हैं। चलिए नजर डालते हैं उनके कुछ फैशनेबल आउटफिट्स पर...


पोल्का डाॅट्स लाॅन्ग फ्राॅक

रेड एंड व्हाइट चेक जंपसूट



फ्लोरल शाॅर्ट ड्रेस


