06 DECSATURDAY2025 12:58:48 AM
Life Style

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना की चपेट में, तुरंत कराया गया अस्पताल में भर्ती

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Dec, 2021 10:50 AM
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना की चपेट में, तुरंत कराया गया अस्पताल में भर्ती

कोरोना संक्रमण एक बार फिर डरावना हो रहा है। अब  बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी इसकी चपेट में आ गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हे कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है । 


गांगुली को लग चुकी है वैक्सीन

क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि-  गांगुली को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके हैं और वह लगातार यात्रा कर रहे थे । उन्हें सोमवार रात एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया । उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था ।


दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं गांगुली 

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि गांगुली कोवुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया । उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है । गांगुली को इस साल की शुरूआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था । ह्र्दय से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी । उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे ।
 

Related News