देश में एक तरफ कोरोना लोगों को अपना शिकार बना रहा हैं वहीं दूसरी तरफ बाॅलीवुड में भी पिछला साल काफी नाज़ुक भरा गुज़रा। एक के बाद एक बड़े सैलेब्स इंटस्ट्री का साथ छोड़ते गए। वहीं अब बाॅलीवुड से एक और बड़ी दुखदायी खबर सामने आई हैं।
दरअसल, बीते गुरुवार को कंपोजर नदीम-श्रवण की जोड़ी के श्रणण राठौर का कोरोना से निधन हो गया वहीं, अब गुजराती सिनेमा और बॉलीवुड एक्टर अमित मिस्त्री का भी आज निधन हो गया जिससे पूरी इंडस्ट्री शोक में है।
कार्डियक अरेस्ट अमित मिस्त्री के निधन की वजह बताई जा रही है. अमित कई गुजराती और हिंदी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. बतां दें कि हाल ही में एक्टर नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में उन्होंने अहम किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दी है. द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन भी ट्वीट करते हुए एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की है।अमित को 99, यमला पगला दीवाना, ए जैंटलमैन और क्या कहना जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा गया था।