22 DECSUNDAY2024 9:17:11 PM
Nari

'छोटा सा चड्ढी ही तो पहनना है मुंह पर...','बजरंगी भाईजान' की मुन्नी ने अलग अंदाज में की अपील

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 17 May, 2021 04:14 PM
'छोटा सा चड्ढी ही तो पहनना है मुंह पर...','बजरंगी भाईजान' की मुन्नी ने अलग अंदाज में की अपील

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार निभाकर फेमस हुई हर्षाली मल्होत्रा अब काफी बड़ी हो गई है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में हर्षाली ने कोरोना संकट में लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हर्षाली लोगों से खास अंदाज में मास्क पहनने की अपील कर रही है। 

PunjabKesari

हर्षाली वीडियो में कहती हैं, 'आप लोग प्लीज ठीक से मास्क पहन लीजिए। एक मास्क ही तो पहनना है क्योंकि मुझे फिर से थाली नहीं बजानी है और ना दीये या कैंडल जलानी है और डेलगोना काॅफी तो बिल्कुल भी नहीं बनानी है। पहले भी नहीं बननी थी मुझसे, पता नहीं कैसे बनती है वो काॅफी।'

 

 

वह आगे कहती हैं, 'छोटा सा चड्ढी ही तो पहनना है मुंह पर, मेरा तो मेकअप भी नहीं दिखता फिर भी मैं पहनती हूं। आपको लोगों की सेफ्टी के लिए मास्क पहनें।'

PunjabKesari

हर्षाली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि हर्षाली ने 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था। इस फिल्म में हर्षाली के साथ सलमान खान नजर आए थे। 

Related News