नवजात शिशु के लिए मां का दूध बहुत जरूरी होता है बच्चे को मां के दूध से ही सारे पोषक तत्व मिलते हैं लेकिन कईं बार बच्चा सत्नपान के बाद एक दम से उल्टी कर देता है बच्चे को उल्टी करता देख माता पिता भी घबरा जाते हैं लेकिन इस में कोई घबराने वाली बात नहीं है। अगर आपका बच्चा भी दूध पीने के तुंरत बाद उल्टी कर देता है तो उसके पीछे ये हैं कारण।
फूड पाइप में खाना इकट्ठा हो जाना
कभी- कभी बच्चे की फूड पाइप में बहुत सारा खाना इकठ्ठा हो जाता है जिसके कारण से भी वह उल्टी कर देता है ऐसे में माता पिता को घबराने की जरूरत नहीं है।
जरूरत से ज्यादा दूध पीना
कईं बार बच्चे को भूख नहीं होती है लेकिन फिर भी मां उसे दूध पिला देती है और जरूरत से ज्यादा दूध पीने के कारण भी बच्चे को कईं बार उल्टी हो जाती है।
बच्चों को नहीं पंसद होता दूध
कईं बार ऐसा भी होता है कि कुछ बच्चों को दूध पंसद नहीं होता है ऐसे में बच्चे इस कारण से भी उल्टी कर देते हैं।
बच्चो को उल्टा लेटा देना
मां कईं बार बच्चे को दूध पिलाने के बाद उन्हें पेट पर उल्टा लेटा देती है जिसके कारण भी बच्चे को उल्टी की समस्या हो जाती है।
हो सकती है एलर्जी
ऐसा भी देखा गया है कि बच्चे को दूध से एलर्जी होती है ऐसा इसलिए क्योंकि मां के दूध में ऐसे तत्व होते हैं जिससे शिशु को एलर्जी हो सकती है और इस वजह से वह उल्टी कर देता है।
तो अगर आपका नवजात शिशु भी उल्टी कर देता है तो आपको इससे घबराना नहीं चाहिए बल्कि ये एक सामान्य सी बात है।
बच्चा उल्टी कर दें तो क्या करें
1. उसे थोड़ी देर बाद खाना दें
2. खाने के लिए जोर न डाले
3. तरल पादर्थ अधिक दें
4. बच्चे को सूप दें