22 DECSUNDAY2024 5:25:38 PM
Nari

हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को आयुष्मान का सलाम, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 May, 2020 11:31 AM
हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को आयुष्मान का सलाम, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में 4 मई को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इससे पूरे देश में गम का माहौल है।

जवानों की इस शहादत से पूरे देश को उनपर नाज़ है वहीं देश में गम का माहौल भी है और जनता शहीदों को श्रद्धांजलि दे रही है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ट्वीट में आयुष्मान ने शायरी के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे है। 


ट्वीट में आयुष्मान खुराना ने लिखा, ' देश का हर जवान बहुत खास है, है लड़ता जब तक श्वास है, परिवारों के सुखों का कारावास है, शहीदों की माओं का अनंत उपवास है, उनके बच्चों को कहते सुना है- पापा अभी भी हमारे पास हैं! आयुष्मान खुराना का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Related News