22 NOVFRIDAY2024 8:07:17 AM
Nari

हाथरस-बलरामपुर कांड: आयुष्मान खुराना बोले- बेटों को सही संस्कार देने होंगे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Oct, 2020 06:57 PM
हाथरस-बलरामपुर कांड: आयुष्मान खुराना बोले- बेटों को सही संस्कार देने होंगे

हाथरस में हुए गैंगरेप की घटना से अभी भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इस बीच यूपी के एक नेता का बयान सामने आया है जिसकी लोगों ने कड़ी निंदा करते हुए आपत्ति जताई है।

PunjabKesari

दरअसल, यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'ये घटना संस्कार से रुक सकती है। शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं है। हर माता-पिता का ये धर्म है कि वो अपनी बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और शालीन व्यवहार प्रस्तूत करने का तरीका सीखना चाहिए और सीखाना चाहिए।' 

PunjabKesari

वहीं एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा, "हाथरस के बाद बलरामपुर में एक और हत्या और रेप केस से मैं दुखी हूं। आरोपियों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। कब ये सब रुकेगा? हम हर रोज अपनी बेटियों की सुरक्षा करने में फेल हो रहे हैं। हमें अपने बेटों को अच्छी परवरिश और सही संस्कार देने होंगे।" हाल ही में आयुष्मान यूनीसेफ इंडिया के सेलेब्रिटी एडवोकेट के रुप में चुने गए हैं। अब वह बाल हिंसा को खत्म करने में अपना योगदान देंगे।

PunjabKesari

Related News