जैसे की आप सबको पता है कि कोरोना वायरस का आतंक पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है। चीन से आने वाला यह वायरस अब भारत में भी आ चुका है। दिल्ली और तेलांगना जैसे शहरों में यह वायरस पाया गया है। ऐसे में हर किसी को अपना ध्यान रखना जरुरी हो गया है। वहीं बॉलीवुड सितारें भी अपना ध्यान पूरी तरह रख रहे है जोकि लाजमी भी है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस वायरस के कारण फ्रांस जाने से मना कर दिया है।
दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते पेशेंट के कारण दीपिका पादुकोण ने फ्रांस टूर पोस्टपॉन कर दिया है। वो वहां पेरिस फैशन वीक में पार्टिसिपेट करने जा रही थी। दीपिका को लग्जरी फैशन हाउस से इनविटेशन आया था। बतादें कि फ्रांस में इस वायरस ने अपना घर बना लिया है। बहुत सारे लोग भी इस वायरस के शिकार पाए गए है। ऐसे में दीपिका का यह फैसला एकदम सही है।
कोरोना वायरस जब दिल्ली तक पहुंच सकता है तो वो आपके घर में भी प्रवेश कर सकता है। ऐसे में जरुरी है कि आप इस वायरस के लक्षण पहले से ही जान लें।
-जुकाम, सूखी खांसी, गले में खराश जैसे ही आए, आप डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
-तेज बुखार व हमेशा सिरदर्द होना कोई आम बात नहीं है।
-सांस लेने में परेशानी हो तो डॉक्टर से जरूर चेक करवाएं।