18 APRTHURSDAY2024 8:30:14 PM
Nari

कला के जरिए 'ट्रेजेडी किंग' को दी जा रह श्रद्धांजलि, अमूल ने लिखा- हर अंदाज का लीडर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Jul, 2021 01:40 PM
कला के जरिए 'ट्रेजेडी किंग' को दी जा रह श्रद्धांजलि, अमूल ने लिखा- हर अंदाज का लीडर

बाॅलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार 7 जूलाई को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। उनके निधन से पत्नी सायरा बानो पूरी तरह से टूट गई हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सदमे में हैं। एक्टर को लोग सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने दिलीप कुमार को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है। 

PunjabKesari

सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट की रेत पर दिलीप कुमार दिलीप कुमार की तस्वीर बना कर उन्हें सम्मान और श्रद्धांजलि दी है। अपनी इस कला के वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, 'एक युग का अंत। सिनेमा के महानायक दिलीप कुमार जी को कोटि-कोटि नमन। ओडिशा में पुरी समुद्र तट पर मेरी सैंड आर्ट।' 

 

 

इनके अलावा अमूल ने भी एक दिवंगत दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया और उन्हें शानदार ग्राफिक के जरिए श्रद्धांजलि दी है। अमूल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ग्राफिक को शेयर किया है। जिस पर लिखा गया है, 'गंगा भी, जमुना भी, आदमी भी, विधाता भी हर अंदाज का लीडर।' इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'लेजेंडरी एक्टर को श्रद्धांजलि।' 

 

 

गौरतलब है कि दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके जाने से हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया। उन्हें जुहू स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा था। वहीं, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। उनके पार्थिव शव को तिरंगे में लिपेटा गया था।

Related News