हर लड़कियां साफ, निखरी व जवां स्किन चाहती है। मगर बिजी लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के कारण स्किन पर गहरा असर पड़ता है। इसके कारण त्वचा पर गंदगी जमा होने लगती है। ऐसे में चेहरा डल, ड्राई व समय से पहले ही बूढ़ा नजर आने लगता है। ऐसे में अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है।
मगर आप इससे बचने के लिए घर पर ही चुंकदर से फेसपैक बनाकर लगा सकती है। इससे आपकी स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा। ऐसे में आपकी त्वचा साफ, निखरी, मुलायम व जवां नजर आएगी। साथ ही सभी चीजें नेचुरल होने से इससे किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट होने का खतरा भी नहीं रहेगा।
फेसपैक बनाने की सामग्री
चुकंदर का पाउडर- 1 छोटा चम्मच
गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर- 1 छोटा चम्मच
कच्चा दूध- जरूरत अनुसार
शहद- 1 छोटा चम्मच
फेसपैक बनाने व लगाने का तरीका
. एक कटोरी में सभी चीजों को मिलाएं।
. इसका स्मूद का पेस्ट बनने तक मिलाएं।
. आपका होममेड फेसपैक बनकर तैयार है।
. अब चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से धो लें।
. इसके बाद तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए लगाएं।
. इसे 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
. बाद में ताजे पानी से धो लें।
. हफ्ते में 2-3 बार इस फेसपैक को लगाने से आपको फर्क नजर आएगा।
चलिए जानते हैं नेचुरल चीजों से तैयार इस होममेड फेसपैक लगाने के फायदे
चुकंदर
चुकंदर में विटमिन बी6, सी, फोलेट, आयरन आदि पोषक तत्व और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह डेड स्किन सेल्स साफ करके त्वचा पर जमा गंदगी बाहर निकालने में मदद करता है। इससे स्किन संबंधी हर समस्या दूर होने में मदद मिलती है। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा व गुलाबी नजर आता है।
कच्चा दूध
कच्चा दूध टोनर, क्लींजर, मॉश्चराइजर की तरह काम करता है। यह डैमेज सेल्स को रिपेयर करके स्किन को गहराई से पोषित करता है। इससे त्वचा का रूखापन दूर होता है। चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, सनटैन से खराब हुई स्किन गहराई से साफ होकर ग्लोइंग नजर आती है।
गुलाब की पंखुड़ियां
गुलाब की पंखुड़ियां विटामिन्स से भरपूर होती है। यह स्किन को गहराई से साफ करके जवां बनाएं रखने में मदद करती है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण स्किन से हानिकारक माइक्रोब्स एक्टिव होने से रोकते हैं। ऐसे में त्वचा का कालापन, डार्क सर्कल, एक्ने, पिंपल आदि की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
शहद
शहद पोषक तत्वों, एंटी-ऑक्सीडेंट व औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इससे तैयार फेसपैक लगाने से चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, पिंपल्स, झाइयां, झुर्रियां आदि दूर होते हैं। स्किन पोर्स पर जमा गंदगी साफ होकर चेहरा ग्लो करता है। यह त्वचा का रूखापन दूर करके उसे सुंदर, निखरा व जवां बनाए रखने में मदद करता है।