फरवरी के महीने में ठंड कम होने लगती है मौसम भी एक दम अजीब हो जाता है। आप ज्यादा कपड़े पहन लें तो आपको गर्मी लगने लगती है और अगर आप कम और पतले कपड़े पहनें तो आपको ठंड लगने लगती है। आजकल तो मौसम भी ऐसा चल रहा है जिसमें सुबह ठंड, दोपहर को थोड़ी-थोड़ी गर्मी और रात को फिर से ठंड हो जाती है। अब ऐसे में बदलते मौसम का इफैक्ट कहीं न कहीं हमारी स्किन पर भी पड़ता ही है। बहुत सी लड़कियां होंगी जिनकी स्किन ऑयली, मुंहासे हो रहे होंगे अब ऐसे में बदलते मौसम में आपको स्किन की केयर करनी चाहिए। तो चलिए आपको इसके लिए कुछ कुछ खास होममेड फेस पैक बताते हैं जिसे आप इस मौसम में लगा सकती हैं और अपनी स्किन को हैल्दी रख सकती हैं।
1. लगाएं नारियल के दूध का मास्क
आप घर का बना हुआ नारियल दूध फेस मास्क भी लगा सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए
. नारियल का दूध ( 2 चम्मच)
. केले के टुकड़े
. अब आप इन दोनों को अच्छे से मिलाएं और इसे अपनी स्किन पर लगाएं
. इसे 1 घंटे के लिए लगा रहने दें और फिर पानी से चेहरा धो लें
2. ग्लिसरीन फेस पैक
इसके लिए आपको चाहिए
. 1 अंडा लें
. उसमें आप 2 चम्मच गुलाब जल डालें
. इसमें 1 चम्मच ग्लिसरीन मिक्स करें
. अब आप इन तीनों को अच्छे से मिलाएं और इसकी पेस्ट रेडी कर लें
. अब आप इसे चेहरे पर लगाएं और 25 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें
. इसके बाद आप ठंडे पानी से चेहरा धो लें
3. एवोकाडो फेसपैक
इसके लिए आपको चाहिए
. एवोकाडो लें उसके टुकड़े करें
. अब आप केला लें और उसके भी टुकड़ें कर लें
. इसमें आप थोड़ा सा शहद मिला लें
. अब इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें
. इसकी अच्छी सी पेस्ट बना लें
. इसे चेहरे पर लगाएं और 35 से 40 मिनट के लिए छोड़ दें
4. केसर फेस पैक
. इसके लिए आप दूध लें
. अब आप 2 कलियां केसर की लें
. ठंडे दूध में आप केसर को मिलाएं और इसकी पेस्ट बना लें
. फिर आप यह पेस्ट चेहरे पर लगाएं
. 40 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर बाद में आप चेहरा धो लें
फेस पैक के फायदे
1. इससे स्किन ग्लो करेगी
2. स्किन हाईड्रेट रहेगी
3. चेहरा एक दम फ्रेश दिखेगा
4. बदलते मौसम में भी आपका चेहरा डल नहीं होगा