25 APRTHURSDAY2024 1:14:30 PM
Nari

Vastu Tips: जीवन के मिटेंगे सारे कष्ट, घर में ही डालें चींटियों को आटा

  • Edited By palak,
  • Updated: 20 May, 2022 04:44 PM
Vastu Tips: जीवन के मिटेंगे सारे कष्ट, घर में ही डालें चींटियों को आटा

हर किसी के घर में चीटिंयां होती हैं। चीटिंयों को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र में  काली चींटियों का संबंध शनि ग्रह के साथ बताया गया है। मान्यता है कि चींटियों को आटा डालने से व्यक्ति को बैकुंठ लोक का सुख प्राप्त होता है। चीटिंयों को आटे का चूरमा डालने के लिए भी कहा जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति का दुर्भाग्य खत्म हो जाता है। वास्तु शास्त्र में चींटियों के लिए कुछ नियम बताए गए हैं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में...

PunjabKesari

नारियल का बुरादा डालें 

मान्यता है कि चींटियों को नारियल का बुरादा डालना चाहिए। इससे घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है। 

PunjabKesari

वैवाहिक जीवन में  आएगा सुख 

यदि आपके घर में चीटिंयां आती हैं तो आपको उन्हें शक्कर डालनी चाहिए। इससे आपके वैवाहिक जीवन में आने वाली किसी भी तरह की परेशानी कम हो सकती है। इसके अलावा पति-पत्नी के बीच का कलह कलेश भी खत्म हो जाता है। 

PunjabKesari

सीमित संख्या की चींटियां होती हैं शुभ 

आपके घर में यदि एक सीमित मात्रा में चींटियां आती हैं तो उन्हें शुभ माना जाता है। 

लाल रंग की चींटियां होती हैं अशुभ 

रंग के मुताबिक, चींटियां दो तरह की होती हैं लाल और काली । लाल चीटिंयों का होना घर में अशुभ माना जाता है। 

PunjabKesari

राहु और शनि होगा मजबूत  

ज्योतिषाशास्त्र के अनुसार, चींटियों को भोजन खिलाने से राहु और शनि की दशा कुंडली में मजबूत होती है। राहु और केतु यदि व्यक्ति की जिंदगी में मजबूत हो तो व्यक्ति को बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं। 

पृथ्वी तत्व होता है मजबूत 

यदि आपके घर में  चीटिंयां आती हैं तो उन्हें कुछ न कुछ जरुर खिलाना चाहिए। इससे व्यक्ति का पृथ्वी तत्व मजबूत होता है। फिजिकल बॉडी को ही पृथ्वी तत्व कहा जाता है। 

PunjabKesari
 

Related News