22 NOVFRIDAY2024 12:14:00 PM
Nari

चेहरे की टैनिंग दूर करेगा Aloevera, इन 3 चीजों के साथ करें स्किन पर इस्तेमाल

  • Edited By palak,
  • Updated: 26 Mar, 2024 10:53 AM
चेहरे की टैनिंग दूर करेगा Aloevera, इन 3 चीजों के साथ करें स्किन पर इस्तेमाल

कड़कती धूप के कारण स्किन सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। तेज धूप के संपर्क में आने के कारण स्किन के सेल्स डैमेज हो जाते हैं और त्वचा में टैन होने लगती है। इसके अलावा टैन के कारण चेहरे पर काले धब्बे भी दिखने लगते हैं और स्किन डॉर्क होने लगती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती। कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती है लेकिन फिर भी समस्या से छुटकारा नहीं मिलता। ऐसे में टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल त्वचा को फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले नुकसान से बचाती है। इसमें कुछ ऐसी हीलिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो त्वचा की जलन और रेडनेस दूर करती हैं। तो चलिए आज आपको एलोवेरा जेल से बने कुछ ऐसे मास्क  बताते हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकती हैं। 

एलोवेरा और शहद से बना मास्क 

यह दोनों ही चीजें त्वचा के लिए बेहद लाभकारी मानी जाती हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा पर जमे डेड स्किन सेल्स और गंदगी दूर करने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह फेसपैक इस्तेमाल करने से स्किन की टैनिंग दूर होती है और त्वचा पर निखार आता है। 

सामग्री 

एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
हल्दी - 1 चुटकी
शहद - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल डालें। 
. फिर इसमें हल्दी और शहद मिलाकर अच्छे से मिला लें। 
. सारी चीजों को मिक्स करके एक मिश्रण बना लें। 
. मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 
. 10-15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। 

एलोवेरा और नींबू 

टैनिंग हटाने के लिए यह फेसमास्क भी बेहद फायदेमंद साबित होगा। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड दाग-धब्बे और पिंपल दूर करने में मदद करता है वहीं एलोवेरा स्किन को हाइड्रेटेड रखता है।    

सामग्री 

एलोवेरा जेल - 2 चम्मच 
नींबू का रस - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल डालें। 
. फिर इसमें नींबू का रस मिला दें। 
. मिश्रण को मिक्स करके पूरे चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट चेहरे की मसाज करें। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी के साथ धो लें। 

एलोवेरा और गुलाब जल 

गुलाब जल के साथ एलोवेरा इस्तेमाल करने से भी त्वचा की टैनिंग दूर होगी।

सामग्री 

गुलाब जल - 1 चम्मच
एलोवेरा जेल - 2-3 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. एक कटोरी में एलोवेरा जेल डालें। 
. फिर इसमें गुलाब जल मिक्स करें। 
. दोनों चीजों को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 
. 10-15 मिनट बाद चेहरा सादे पानी के साथ धो लें। 

Related News