28 APRSUNDAY2024 8:50:41 AM
Nari

ऐलोवेरा जूस का सेवन करने से मिलेंगे ये फायदे(pix)

  • Updated: 24 Nov, 2016 04:34 PM
ऐलोवेरा जूस का सेवन करने से मिलेंगे ये फायदे(pix)

ऐलोवेरा एक औषधीय पौधा है। ऐलोवेरा का जूस शरीर में होने वाले पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है। यह कई बिमारियों से छुटकारा दिलानें में मददगार साबित होता है। आइए जानते है कि ऐलोवेरा जूस का सेवन करने से आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे। 

1. एनर्जी 

PunjabKesari

ऐलोवेरा में पोषक तत्व विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते है। इसका नियमित रुप से सेवन करने से शरीर को एनर्जी मिलती है।

2. त्वचा में निखार

PunjabKesari

इसके जूस का सेवन करने से त्वचा से जुड़ी समस्या जैसे झुर्रियां, काले धब्बें, मुहांसे और आंखो के काले घेरे को दूर किया जा सकता है। इसके इलावा इसे पीने से त्वचा लंबे समय तक जवां और चमकदार रहती है।

3. बालों को बनाएं चमकदार

PunjabKesari

ऐलोवेरा का जूस पीने से बाल चमकदार होते है और रूसी भी खत्म हो जाती है।

4. वजन घटाएं

PunjabKesari

नियमित रूप से इसका सेवन करने से बड़ा हुआ वजन भी कम होने लगता है और बार बार खाने की आदत भी दूर हो जाती है।

5. दांतो के लिए लाभदायक

PunjabKesari

ऐलोवेरा के जूस में एंटीक माईक्रो वाइवल होता है, जो दांतो को साफ और कीटाणु मुक्त रखने में मदद करता है।

Related News