22 DECSUNDAY2024 8:40:12 PM
Nari

बेटी राहा का चेहरा आखिर कब दिखाएंगे Ranbir- Alia? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 06 May, 2023 05:23 PM
बेटी राहा का चेहरा आखिर कब दिखाएंगे Ranbir- Alia? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

आलिया भट्ट इन दिनों बहुत बिजी है। जहां एक तरफ प्रेग्नेंसी के बाद वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस बेटी राहा के साथ भरपूर समय बिता रही हैं। आलिया-रणबीर ने अपनी बेटी राहा का चेहरा अभी दुनिया से छिपाकर रखा है। ऐसे में कपल के फैंस के बीच बेबी राहा का चेहरा देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुकता है। वो बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब आलिया और रणबीर राहा के चेहरे सबको दिखाएंगे। अब आलिया ने बताया कि कब और कैसे वह राहा को दुनिया के सामने पेश करेंगी।

PunjabKesari

अपनी बच्ची का चेहरे दिखाने में कंफर्टेबल नहीं है आलिया- रणबीर 

आलिया- रणबीर अपनी लाडली राहा को लेकर काफी पॉजेसिव हैं। कपल ने अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा है। आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया, 'रणबीर और मैं इस बात को लेकर बहुत क्लियर हैं कि हम कब तक राहा को लोगों की नजरों में नहीं लाना चाहते हैं। हम उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी नहीं करना चाहते। मैं अभी अपनी छोटी बच्ची के बारे में किसी भी तरह की बातचीत करने में भी कंफर्टेबल नहीं हूं।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस आगे बताती हैं, 'बहुत सारी शुभकामनाएं, बहुत सारे आशीर्वाद मिले हैं। मुझे हमेशा राहा की मम्मी कहा जाता है, जो मुझे बहुत प्यारी हैं और बहुत प्यारी लगती हैं। लेकिन अभी मैं ठीक हूं। मैं उन लोगों के लिए बहुत सुरक्षात्मक हूं, जिन्हें मैं प्यार करती हूं और मैं सच में नहीं सोचती कि एक बच्चे को पब्लिक पर्सनैलिटी होने की जरूरत है।'

PunjabKesari

पैपराजी ने नहीं ली राहा की एक भी फोटो- आलिया

एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि कैसे जब वह अपना जन्मदिन मनाकर लंदन से लौटीं तो पैपराजी ने राहा की एक भी तस्वीर क्लिक नहीं की। उन्होंने कहा, 'मैं सच में मानती हूं कि हम एक इंडस्ट्री हैं। पैपराजी मेरे प्रोफेशनल  परिवार की तरह हैं और वे बहुत सम्मानित हैं। जब मैं पिछले महीने लंदन से वापस आई, तो उन सभी ने अपने कैमरे तुरंत हवाई अड्डे पर रख दिए। राहा की एक भी फोटो नहीं ली गई थी।'

Related News