05 DECFRIDAY2025 4:46:13 PM
Nari

महीनों से गायब हैं कपिल शर्मा की दादी, अली असगर ने ठुकराया दादी का रोल -खोला ‘शो’ छोड़ने का राज

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 03 Jun, 2025 01:01 PM
महीनों से गायब हैं कपिल शर्मा की दादी, अली असगर ने ठुकराया दादी का रोल -खोला ‘शो’ छोड़ने का राज

 नारी डेस्क: कॉमेडियन अली असगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ा और कैसे उनके टीवी के महिला किरदारों की वजह से उनके बच्चे स्कूल में तंग होते थे। अली असगर ने बताया कि ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में ज्यादातर बार उन्हें महिला किरदार निभाने पड़ते थे। उन्होंने कहा, “26 एपिसोड में से लगभग 18-19 में मुझे क्रॉस-ड्रेसिंग करनी पड़ी। इससे मानसिक दबाव और परेशानी हुई।”

बच्चे स्कूल में झेलते थे ताने

अली ने बताया कि उनके बच्चे स्कूल में उनके किरदार की वजह से तंग किए जाते थे। छोटे बेटे ने उनसे पूछा, “क्या आपको कुछ और काम नहीं आता?” यह सवाल अली के लिए बहुत दिल तोड़ने वाला था। इसके बाद उन्होंने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: टीवी एक्टर विभु राघवे का निधन: स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझते हुए कहा दुनिया को अलविदा

‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने का कारण

उन्होंने कहा कि उनका किरदार धीरे-धीरे बोरिंग हो गया था और वे उसे एंजॉय नहीं कर पा रहे थे। “जब मैं अपने रोल का आनंद नहीं ले रहा था तो उसे छोड़ना बेहतर समझा।”

PunjabKesari

ब्रेक के बाद नए किरदारों की शुरुआत

ब्रेक के दौरान अली असगर ने कई ऑफर ठुकराए। बाद में उन्हें नए और बेहतर रोल मिले, जिनमें उन्होंने काम किया और दर्शकों का प्यार भी मिला।
अली असगर ने इस इंटरव्यू के जरिए एक अहम बात कही कि कलाकारों की निजी जिंदगी और भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। उनका अनुभव दर्शाता है कि मनोरंजन की दुनिया में भी कलाकारों को मानसिक सहारा चाहिए। 
  

 
 

Related News