23 DECMONDAY2024 4:11:09 AM
Nari

बाली उम्र में ही कर ली थी Aditi Rao Hydari ने शादी, 4 साल भी नहीं टिका रिश्ता

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 12 Nov, 2023 02:07 PM
बाली उम्र में ही कर ली थी Aditi Rao Hydari ने शादी,  4 साल भी नहीं टिका रिश्ता

बॉलीवुड की रॉयल एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी  हैदराबाद के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने फिल्म दिल्ली 6 से की थी। उनकी लाजवाब रोल्स देखकर लोग उसपर प्यार लुटाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस divorcee हैं?

PunjabKesari 

जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने, एक्टिंग में हाथ आजमाने से 3 साल पहले ही साल 2009 में उन्होंने सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली थी, पर ये शादी 4 साल भी नहीं टिक पाई।

PunjabKesari

 साल 2013 में दोनों अलग हो गए। दरअसल, अदिति महज 17 साल की थीं जब उन्हें एक्टर सत्यदीप से प्यार हो गया। दोनों इतने ज्यादा प्यार में थे की उन्होंने दुनिया की नजरों से छिपकर शादी कर ली। हालांकि समय के साथ इनके रिश्ते में दरार आ गई और फिर दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए। लेकिन उनका मतलब ये नहीं है कि वो अकेली हैं। इन दिनों वो south actor सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं।

PunjabKesari

Related News