नारी डेस्क: बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' जब से आई है तब से काफी चर्चा का विषय बानी हुई है। आपको बता दें कि ये सीरीज पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और साथ इसमें निभाने वाले सभी किरदारों ने फैंस का दिल जीत लिया, लेकिन शर्मिन सहगल उन में से एक नहीं हैं क्योंकि उनकी एक्टिंग की वजह से शर्मिन का काफी लोग मजाक उड़ा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि शरमिन ने 'हीरामंडी' में आलमजेब का किरदार निभाया है।
आपको और क्या उम्मीद थी?
ऐसे में अब वेटरन एक्टर फरीदा जलाल ने शरमिन का बचाव किया है। जी हां, उन्होंने कहा कि शरमिन के साथ जिस तरह बर्ताव किया जा रहा है, वो उन्हें पसंद नहीं आ रहा। फरीदा ने कहा कि शरमिन ने अपने किरदार की जरूरत के हिसाब से अच्छा काम किया है।
फरीदा जलाल ने एक इंटरव्यू में कहा, शरमिन के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर कहा कि 'लोगों को थोड़ा दयालु होना चाहिए।' वेटरन एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें ये ट्रोलिंग बिल्कुल गैर जरूरी क्यों लग रही है। उन्होंने कहा, 'शरमिन ने आपकी क्षमता के हिसाब से बेस्ट काम किया है. मुझे नहीं लगता कि उनके किरदार को बहुत ग्रैंड और लाउड होने की जरूरत थी। ये उनका रोल नहीं था। आपको उनके किरदार से क्या चाहिए था?'
'उनका किरदार ही ऐसा था'
शरमिन के साथ 'रूड' बर्ताव कर रहे लोगों को निशाने पर लेते हुए कहा, 'शायद, आप उनके किरदार को जो करते देखना चाहते थे, वो उसने नहीं किया, लेकिन ठीक है ना। इसमें उनसे रूड होने वाली क्या बात है? वो एक शायरा है और वो ताज के प्यार में पड़ जाती है और बस इतना ही है.'
आपको बता दें कि भंसाली की वेब सीरीज में उन्होंने कुदसिया बेगम का किरदार निभाया है। 'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला ऋचा चड्ढा, ताहा शाह और शेखर सुमन ने भी काम किया है. 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे इस शो को ग्लोबल ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है