06 DECSATURDAY2025 2:41:10 AM
Nari

कैंसर से जंग हार गया यह मशहूर एक्टर, 60 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 Nov, 2020 10:29 AM
कैंसर से जंग हार गया यह मशहूर एक्टर, 60 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

साल 2020 जहां एक तरफ कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है। वहीं फिल्म जगत के लिए यह साल काफी बुरा साबित हो रहा है। कई दिग्गज सितारे इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। इसी बीच तमिल फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। तमिल एक्टर थवासी 60 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। थवासी कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही थी।

PunjabKesari

सरवनन मल्टिस्पैशियलिटी अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ पी सरवनन का कहना है कि थवासी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद रात को 8 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। गौरतलब है कि थवासी आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। ऐसे में एक्टर ने लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। एक्टर से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। 

PunjabKesari

वीडियो में थवासी ने हाथ जोड़ फैंस से मदद मांगते हुए कहा था, 'सिनेमा में मेरा 30 साल से ज्यादा का करियर है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह की बीमारी से पीड़ित हो जाऊंगा। मैं कुछ भी करने के लायक नहीं रहा। मैं ठीक से बात तक करने के लायक नहीं हूं। मैं इंडस्ट्री में काम करने वाले साथी कलाकारों से और राज्य के लोगों से मदद मांगता हूं ताकि मैं ठीक होकर दोबारा से अभिनय कर सकूं।' 

PunjabKesari

थवासी के बेटे ने भी लोगों से सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की थी। आपको बता दें कैंसर की वजह से थवासी काफी दुबले-पतले हो गए थे। उन्हें पहचान पाना भी बेहद मुश्किल हो गया था। तमिल सिनेमा में थवासी ने कई फिल्मों में एक कॉमेडी कलाकार के तौर पर अभिनय किया है।

Related News