22 DECSUNDAY2024 11:21:25 PM
Nari

पार्टनर को बिल्कुल भी न दें Valentine पर ये गिफ्ट्स, रिश्तों में आ जाएंगी दूरियां

  • Edited By palak,
  • Updated: 04 Feb, 2023 06:42 PM
पार्टनर को बिल्कुल भी न दें Valentine पर ये गिफ्ट्स, रिश्तों में आ जाएंगी दूरियां

कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे बहुत ही खास होता है। इस दिन का प्यार करने वाले लोग सारा साल इंतजार करते हैं। इन दिन को और भी अच्छे से मनाने के लिए कपल्स कई प्लान भी बनाते हैं जैसे - घूमने जाना, एक-दूसरे को खास गिफ्ट्स देना आदि। अपने प्यार का इजहार करने के लिए कपल्स एक-दूसरे को मंहगे तोहफे भी देते हैं। लेकिन कुछ गिफ्ट्स देना पार्टनर को शुभ नहीं माने जाते तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

ब्लैक ड्रेस 

ब्लैक कलर भी काफी लोगों को प्रिय होता है परंतु गिफ्ट के रुप में ब्लैक कलर देना अशुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को कपड़े गिफ्ट देने की सोच रही हैं तो ब्लैक कलर का आउटफिट भूलकर भी न दें। 

PunjabKesari

जूते 

जूते भी पार्टनर को गिफ्ट नहीं करने चाहिए। माना जाता है कि पार्टनर को जूते देने से रिश्तों में तनाव बढ़ने लगता है। 

रुमाल 

कपल्स एक-दूसरे को रुमाल भी देते हैं। परंतु वास्तु मान्यताओं के अनुसार, कभी भी पार्टनर को रुमाल नहीं देना चाहिए, इसे दुख का प्रतीक माना जाता है। 

PunjabKesari

डूबता हुआ जहाज 

डूबता हुआ जहाज भी पार्टनर को कभी नहीं देना चाहिए। इसे पार्टनर को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। 

घड़ी

पार्टनर को घड़ी भी गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए। वास्तु मान्यताओं के अनुसार, इससे व्यक्ति के जीवन की तरक्की रुक सकती है। 

PunjabKesari

परफ्यूम 

परफ्यूम, वाइन और जूस जैसी चीजें भी पार्टनर को गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए। वास्तु मान्यताओं के अनुसार, इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं और रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं। 


 

Related News