23 DECMONDAY2024 7:09:33 AM
Nari

KKBKKJ देख सौतेले पिता अभिनव कोहली ने की Palak Tiwari की तारीफ, कभी बेटी पर उठाया था हाथ!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 22 Apr, 2023 04:37 PM
KKBKKJ देख सौतेले पिता अभिनव कोहली ने की Palak Tiwari की तारीफ, कभी बेटी पर उठाया था हाथ!

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर रिलीज हो चुकी है और लोग फिल्म को काफी पसंद कर रहे है। सलमान और शहनाज के अलावा फिल्म में पलक तिवारी की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया जा रहा है। कोई ऐसा भी है जिसे पलक की परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई है। हम बात कर रहे हैं पलक के सौतेले पिता और श्वेता तिवारी के दूसरे पति अभिनव कोहली की। उन्होंने बिना नाम लिए पलक की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया है...

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर अभिनव ने बंधे बेटी पलक के तारीफों के पुल

अभिनव ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' में पलक तिवारी की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए एक नोट शेयर किया। एक्टर पलक के भाई रेयांश के पिता हैं ना कि पलक के। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'बिल्कुल सही नेचुरल परफॉर्मेंस। इंग्लिश स्पीकिंग टू दिल से हिंदी स्पीकिंग - ब्रिलियंट (लेजेंड सतीश कौशिक के साथ सीन) किसी भी शॉट में भी एक भी गलत इमोशन नहीं। डांस - ब्रिलियंट एवरी बीट - फेस इमोशन्स परफेक्टली ब्यूटीफुल एंड ऑन बीट - खासतौर पर यो यो हनी सिंह गाना। बेशक फिल्म इंडस्ट्री में आपको हीरोइन से बेहतर दिखने की इजाजत नहीं होगी। इसमें किसी की गलती नहीं है।'

PunjabKesari

बता दें श्वेता ने साल 2013 में अभिनन कोहली से दूसरी शादी की थी। इसके 3 साल बाद वो बेटे रेयांश के पेरेंट्स बने।

PunjabKesari

दोनों की शादी में मुश्किलों की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। अगस्त 2019 में एक्ट्रेस ने अभिनव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने कोहली पर घरेलू हिंसा के साथ-साथ अपने और बेटी पलक के शोषण करने के आरोप लगाएं। बाद में पलक ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि अभिनव ने उनकी मां पर नहीं बल्कि उनपर हाथ उठाया था। साथ ही उन्होंने बताया कि सौतले पिता उनसे भद्दी बातें और कमेंट किया करते थे। 2019 के अंत में दोनों अलग हो गए थे। इसके कुछ समय बाद ही अभिनव ने श्वेता पर बेटे रेयांश को उनसे अलग करने का इल्जाम लगाया। उन्होंने कहा था कि श्वेता जबरदस्ती उनके बच्चे को उनसे छीन रही हैं।  

PunjabKesari

Related News