22 DECSUNDAY2024 10:24:56 AM
Nari

Corona Donation: आमिर खान भी देंगे पीएम केयर फंड में योगदान

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 10 Apr, 2020 03:28 PM
Corona Donation: आमिर खान भी देंगे पीएम केयर फंड में योगदान

पूरा बॉलीवुड मानों एक जुट होकर भारतियों की मदद में लग गए है। कोई कोरोना की इस जंग में आर्थिक मदद करने में लगा है तो कोई जागरूकता फैला रहा है। अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक इस योगदान में अपना हाथ बटा रहे है। इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। वो नाम है बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान का। जी हां, वो भी इस मदद करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए है। 

हाल ही में उन्होंने घोषणा की है कि वह पीएम केयर फंड में तो योगदान देंगे ही साथ में अपनी आने वाली फिल्म लाला सिंह चड्ढा के दैनिक वेतन वाले कर्मचारियों की भी मदद करेंगे। 

Related News