26 FEBWEDNESDAY2025 4:22:44 PM
Nari

टैनिंग से मुरझाए चेहरे को चमकाएं इन 5 डी टैन पेस पैक्स से

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 31 Jan, 2025 01:02 PM
टैनिंग से मुरझाए चेहरे को चमकाएं इन 5 डी टैन पेस पैक्स से

नारी डेस्क: आजकल की धूप, प्रदूषण और तनाव की वजह से चेहरे पर टैनिंग होना आम समस्या बन गई है। टैनिंग के कारण त्वचा का रंग बदल जाता है और वह मुरझाई हुई, थकी-थकी सी दिखने लगती है। लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं! हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे 5 डी टैन पेस पैक्स जिनसे आपकी त्वचा फिर से चमकदार और निखरी हुई दिखेगी।

दही और हल्दी का पैक

दही और हल्दी का मिश्रण एक बेहतरीन डी टैन पैक है। दही त्वचा को नमी देता है, जबकि हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं। इसे बनाने के लिए
1 चम्मच दही
1 चुटकी हल्दी इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगे रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

PunjabKesari

टमाटर और शहद का पैक

टमाटर में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा की टैनिंग को हल्का करने में मदद करते हैं। शहद त्वचा को नरम और मुलायम बनाता है।
1 टमाटर का रस
1 चम्मच शहद इन्हें अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। यह पैक त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाएगा।

एलोवेरा और नींबू का पैक

एलोवेरा और नींबू दोनों ही त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। एलोवेरा से त्वचा को ठंडक मिलती है और नींबू त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है।
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1/2 चम्मच नींबू का रस इन्हें अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

PunjabKesari

चंदन और गुलाब जल का पैक

चंदन त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और टैनिंग को हल्का करने में मदद करता है। गुलाब जल त्वचा को टोन करता है और उसे ताजगी देता है।
1 चम्मच चंदन पाउडर
1 चम्मच गुलाब जल इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें। फिर चेहरे को धो लें।

ओट्स और दही का पैक

ओट्स त्वचा के एक्सफोलिएट के रूप में काम करते हैं, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं। दही त्वचा को हाइड्रेट करता है।
2 चम्मच ओट्स
1 चम्मच दही इन्हें मिक्स करके चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

PunjabKesari

इन 5 डी टैन फेस पैक्स का उपयोग करके आप अपनी त्वचा को टैनिंग से छुटकारा दिला सकते हैं और उसे फिर से चमकदार बना सकते हैं। इन पैक्स को नियमित रूप से लगाने से आपकी त्वचा स्वस्थ, निखरी और सुंदर नजर आएगी। ध्यान रखें कि धूप में बाहर जाते समय सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें ताकि आपकी त्वचा सुरक्षित रहे।

साफ और सुंदर त्वचा पाने के लिए इन नेचुरल उपायों का इस्तेमाल करें और अपनी त्वचा को फिर से खिल उठने दें!


 

Related News

News Hub