16 JANTHURSDAY2025 4:30:24 PM
Nari

25 साल पहले सैफ के सिर पर लगे थे 100 टांके, बेसुध पड़े एक्टर के साथ साए की तरह रही थी प्रीति जिंटा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Jan, 2025 01:44 PM
25 साल पहले सैफ के सिर पर लगे थे 100 टांके, बेसुध पड़े एक्टर के साथ साए की तरह रही थी प्रीति जिंटा

नारी डेस्क: मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना से हर कोई हैरान है। सैफ के बांद्रा स्थित आवास में रात करीब ढाई बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला किया जिसमें वह घायल हो गए और उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  उनकी  न्यूरो सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है, जिसमें प्रभावित क्षेत्र से एक नुकीली वस्तु निकाली गई है।  सैफ अली खान सर्जरी के बाद खतरे से बाहर हैं।  एक्टर पहले भी खतरनाक हादसे का शिकार हो चुके हैं, उस समय उनके सिर में 100 टांके लगे थे। चलिए जानते हैं उस घटना के बारे में 

PunjabKesari
 25 साल पहले  फिल्म 'क्या कहना' की शूटिंग के दौरान सैफ का एक भयानक  एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें सिर पर 100 टांके लगे थे। इस बात का खुलासा खुद सैफ ने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि-  "मैं हर रोज जुहू बीच पर मोटरसाइकल से कूदने की प्रैक्टिस करता था, मुझे एक रैंप पर कूदना होता था।  इस सीन को शूट करने के लिए हम खंड़ाला गए. वहां बारिश की वजह से थोड़ी कीचड़ हो रखी थी. वहां प्रीति भी मौजूद थी। उन्होंने मजाक में कहा था कि उस दिन वह प्रीति को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे थे"।

PunjabKesari
सैफ ने बताया कि- " वो शॉट पहली बार में ही ओके हो गया था लेकिन मेरे कहने पर वो बाइक सीन फिर शूट किया जाने लगा।  शॉट पूरा होने से पहले ही मेरी बाइक फिसल गई और हवा में उड़ते हुए काफी दूर जाकर गिरी।  खंड़ाला के उस खाली मैदान के बीच में एक बड़ा पत्थर था जिसपर मेरा सर बहुत तेजी से टकराया। मैं पूरा खून में नहाया हुआ था, मुझे काफी चोट आई थी।  हम सभी तेजी से अस्पताल के लिए निकले और डॉक्टर को टांके लगाने के लिए ढूंढने लगे " ।

PunjabKesari
एक्टर ने बताया था कि-  " प्रीति ने कहा कि हम एक प्लास्टिक सर्जन का इंतजाम कर सकते हैं और सब कुछ व्यवस्थित कर दिया " । उस समय सिर्फ प्रीति ही सैफ के साथ थीं, क्योंकि एक्टर की वाइफ (अब एक्स) अमृता सिंह शहर से बाहर थीं और उनका इलाज चल रहा था। प्रीति ने भी उस घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि-   " मैं अकेली लड़की हूं, जो जानती है कि सैफ के दिमाग में क्या चल रहा है। आखिरी में सिर्फ मैं और वो ही थे। इनकी वाइफ शहर में नहीं थीं।  मुझे मेडिकल फॉर्म पर साइन करने के लिए कहा गया। मैं घबरा गई, क्योंकि सैफ के सिर पर बड़ा घाव था और वो किसी एलियन की तरह दिख रहा था। वो थोड़ा बेसुध था। मैं सोचती रही, क्या होगा अगर वो मर गया?  " यहीं से प्रीति जिंटा और सैफ अली खाना की बॉन्डिंग मजबूत हो गई। ये दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं।
 

Related News