19 JANMONDAY2026 1:14:14 PM
Nari

ठंड और कोहरे के बीच दिल्ली में आया भूकंप,  डर के मारे घरों से निकले लोग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Jan, 2026 11:30 AM
ठंड और कोहरे के बीच दिल्ली में आया भूकंप,  डर के मारे घरों से निकले लोग

नारी डेस्क: ठंड और कोहरे की मार झेल रहे दिल्ली को आज तीसरा झटका लगा। सोमवार सुबह नई दिल्ली में रिक्टर पैमाने पर 2.8 तीव्रता का हल्का भूकंप आया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में कुछ देर के लिए झटके महसूस किए गए। किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं थी, और झटकों को हल्के प्रकृति का बताया गया। हालांकि झटकों को देख लोग घरों से बाहर निकल गए। 
 

यह भी पढ़ें:  सड़कों पर भीख मांगने वाला निकला करोड़पति
 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह लगभग 8:44 बजे आया, जिसका केंद्र उत्तरी दिल्ली में 5 किलोमीटर की कम गहराई पर था। । हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली की भौगोलिक स्थिति के कारण भूकंपीय गतिविधि के प्रति उसकी संवेदनशीलता को उजागर किया। दिल्ली और आसपास का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) कई सक्रिय फॉल्ट लाइनों के करीब स्थित है, जो भूवैज्ञानिक दरारें हैं जहां टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं और खिसकती हैं।
 

यह भी पढ़ें:  फिल्म जगत ने खो दिया एक और दिग्गज को, फेमस Film Producer का हुआ निधन
 

 ये फॉल्ट लाइनें इस क्षेत्र को बार-बार कम से मध्यम तीव्रता के भूकंपों के प्रति संवेदनशील बनाती हैं।विशेषज्ञों ने लंबे समय से चेतावनी दी है कि हल्के झटकों को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वे घनी आबादी वाली राजधानी द्वारा सामना किए जाने वाले भूकंपीय जोखिमों की याद दिलाते हैं। भौगोलिक स्थितियां जोखिम को और बढ़ाती हैं, खासकर यमुना बाढ़ के मैदानों के साथ दिल्ली के पूर्वी हिस्सों में।

Related News