देश में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोर हर दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। जहां एक तरफ लाखों लोग इस संक्रमण की चपेट में आकर अपना दम तोड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर देश में कालाबज़ारी चल रही हैं। दरअसल, गुजरात में प्रशासन ने नकली रेमडेसिविर बनाने वाले लोगों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया। जानकारी के मुताबिक, गुजरात में जब्त किए गए नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन की 2,73,000 खुराक बरामद की गई हैं।
वहीं इससे पहले दिल्ली में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। कुछ दिन पहले दिल्ली के शाहादरा जिला पुलिस ने रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 17 रेमडेसीविर इंजेक्शन बरामद किए हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने जब बरामद रेमडेसिविर इंजेक्शन की जांच की तो पता लगा कि जब्त किए गए रेमडेसिविर इंजेक्शन नकली हैं. पुलिस के मुताबिक इस नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन को आरोपी 35 हजार रुपयों में बेच रहे थे. पकड़ में आए आरोपियों के नाम अंशुमान और कार्तिक हैं।