26 APRSATURDAY2025 12:20:17 PM
Nari

1 मार्च 2025: LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, बजट के दिन मिली राहत अब खत्म

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 01 Mar, 2025 11:48 AM
1 मार्च 2025: LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, बजट के दिन मिली राहत अब खत्म

नारी डेस्क: आज, 1 मार्च 2025 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। बजट के दिन मिली राहत अब समाप्त हो गई है, और 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 6 रुपये का इज़ाफा हुआ है। पिछले महीने मिली मामूली राहत के बाद, अब सिलेंडर की कीमतें फिर से बढ़ी हैं, जिससे उपभोक्ताओं को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।

19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े

इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली से लेकर कोलकाता तक 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पिछले 5 सालों में 1 मार्च को सबसे कम दाम बढ़े हैं। 2023 में 1 मार्च को यह सिलेंडर एक साथ 352 रुपये महंगा हो गया था।

PunjabKesari

बजट में मिली थी मामूली राहत

इस साल बजट के दिन 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में 7 रुपये की मामूली राहत दी गई थी, लेकिन अब फिर से कीमतें बढ़ गई हैं। घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14 किलो वाला) के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं आया है, और वह 1 अगस्त 2024 से उसी दाम पर उपलब्ध है।

शहरों में बढ़े दाम

दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1803 रुपये का हो गया है, जो फरवरी में 1797 रुपये था। कोलकाता में यह सिलेंडर 1913 रुपये का हो गया है, जो फरवरी में 1907 रुपये था। मुंबई में इसकी कीमत 1755.50 रुपये हो गई है, जो फरवरी में 1749.50 रुपये थी। कोलकाता में नीले सिलेंडर की कीमत भी बढ़कर 1965.50 रुपये हो गई है।

PunjabKesari

ये भी पढे़: कंगना रनौत और Javed Akhtar की कानूनी लड़ाई खत्म, ऋतिक रोशन के कारण शुरू हुआ था विवाद

मार्च 2025 का प्राइस ट्रेंड

दिल्ली में 1 मार्च 2025 को 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये है, जबकि फरवरी में यह 1797 रुपये था। पिछले साल 1 मार्च 2024 में यह 1795 रुपये था, जबकि 2023 में यह 2119.5 रुपये था, जो पिछले साल के मुकाबले 350 रुपये से ज्यादा महंगा था।

PunjabKesari

घरेलू सिलेंडर के रेट

दिल्ली में 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है, जो 1 अगस्त 2024 से वही रेट है। लखनऊ में यह 840.50 रुपये में मिल रहा है, जबकि मुंबई और चेन्नई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपये और 818.50 रुपये है।
 
 


 

Related News