16 APRTUESDAY2024 7:22:03 AM
Life Style

रक्षाबंधन स्पैशलः राखी भेजने के लिए डाकघर ने निकाला गुलाबी लिफाफा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Jul, 2020 01:12 PM
रक्षाबंधन स्पैशलः राखी भेजने के लिए डाकघर ने निकाला गुलाबी लिफाफा

राखी त्यौहार आने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। बाजारों में राखी सज चुकी है हालांकि कोरोना वायरस के चलते अब दुकानों पर पहले जैसी भीड़ नहीं है। ज्यादातर लड़कियां तो अपने भाई को ऑनलाइन या पोस्ट ऑफिस द्वारा के जरिए कोरियर द्वारा ही राखी भेज रही हैं। मगर, अक्सर भाईयों को शिकायत रहती है कि उनके पास राखी लेट पहुंचती है, जिसे देखते हुए डाकघर ने एक नई तरकीब निकाली है।

 

दरअसल, डाक विभाग ने रक्षाबंधन के लिए स्पेशल गुलाबी लिफाफे तैयार करवाएं हैं। डाक विभाग द्वारा सभी लोगों को सचेत कर दिया है कि वह इस लिफाफे में राखी भेजे, ताकि इन लिफाफों को सबसे पहले पोस्ट किया जाए।

PunjabKesari

अगर किसी को भी राखी भेजनी है तो वह इस लिफाफे का इस्तेमाल ही करें, ताकि राखी समय पर पहुंच सके। कोरोना के खतरे को देखते हुए डाक विभाग ने इस स्पेशल लिफाफे से राखी के त्यौहार को और भी सेफ कर दिया है।

PunjabKesari

बता दें कोरोना काल की वजह से इस साल स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री राखी भेजने की डिमांड काफी बढ़ गई है। डाक विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले साल करीब 20 हजार राखियां पोस्ट हुई थी लेकिन इस साल यह संख्या तीन गुणा ज्यादा है।

Related News