07 DECTHURSDAY2023 7:37:54 PM
Photo Gallery

इस Wedding Season में ये ट्रैंडी ईयररिंग्स लगाएंगे आपकी लुक में चार चांद

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 13 Nov, 2023 07:21 PM
  • जो महिलाएं हैवी ज्वैलरी पसंद नहीं करती तो लाइट वेट ऑप्शन में वह हुप्स का चयन भी कर सकती हैं। गोल्डन हुप्स आजकल खूब डिमांड में हैं और मार्केट में आसानी से मिल भी जाते हैं।
  • फेस्टिव सीजन में ज्यादातर सेलिब्रेशन रात को ही होते हैं तो कुछ चमकता और झिलमिलाता डालने का मन करता है। इसके लिए अमेरिकन डायमंड बेस्ट है।
  • चांदबाली सच में बहुत खूबसूरत होती है कि देखना वाला बस देखते ही रह जाए। चांदबाली स्टाइल ईयररिंग्स आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में भी है।
  • झुमके तो एवरग्रीन फैशन है जो कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। अगर आपको ईयररिंग्स में कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप झुमकों पर भरोसा कर सकते हैं।
  • कुंदन ज्वैलरी का फैशन वैसे एवरग्रीन है। ट्रडीशनल- आउटफिट के साथ अगर कुंदर के झुमके पहने हो तो सोने पे सुहागा का काम करते हैं।
  • जहां ज्यादातर महिलाओं को फेस्टिव सीजन में गोल्डन ज्वैलरी भाती है, वहीं अगर आप कुछ हटके बोहो टाइप लुक चाहती हैं तो ऑक्सिडाइज इयररिंग्स ट्राई करें।
जो महिलाएं हैवी ज्वैलरी पसंद नहीं करती तो लाइट वेट ऑप्शन में वह हुप्स का चयन भी कर सकती हैं। गोल्डन हुप्स आजकल खूब डिमांड में हैं और मार्केट में आसानी से मिल भी जाते हैं।

Related Gallery