24 APRWEDNESDAY2024 8:38:56 AM
Photo Gallery

DIY Ideas: बच्चों के लिए खुद तैयार करें मिनी Teepees टैंट हाउस

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 Jan, 2021 01:53 PM
  • जब बच्चों के लिए सही प्लेहाउस डिजाइन करने की बात आती है तो पेरेंट्स के दिमाग में मिनी वुडन कॉटेज का आइडिया ही आता है।
  • लेकिन आजकल मिनी Teepees House का ट्रैंड ज्यादा देखने को मिल रहा है।
  • इसका फायदा यह है कि आप इसे आसानी से इनडोर या आउटडोर में सेट कर सकते हैं।
  • कपड़े के बने ये टैंट हाउस ना सिर्फ देखने में सुदंर लगते हैं बल्कि बच्चों के लिए कम्फर्टेबल भी होते हैं।
  • आप बच्चों के लिए अलग-अलग कलर्स व डिजाइन्स वाले टीपी हाउस खरीदकर उन्हें डिफरेंट तरीके से डैकोरेटट कर सकते हैं।
  • अमेज़न (Amazon) जैसी आनलाइन वेवसाइट पर आपको यह टैंट हाउस 2,000 हजार से लेकर 6,000 हजार तक की कीमत पर मिल जाएंगे है।
  • हालांकि अगर आप इतने पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो प्रिटेंड कपड़े की मदद से इसे घर पर भी बनाकर डैकोरेट कर सकते हैं।
  • यहां हम आपको Teepees House के कुछ आइडियाड दिखाएंगे, जिनसे आप अपने किड्स रूम के लिए आइडियाज ले सकते हैं।
  • लाइट्स से डैकोरेट करें बच्चों का टैंट हाउस
  • पिलो से करें टीपी हाउस की सजावट
  • अपनी प्रिसेंस का टीपी हाउस आप रंग-बिरंगे फूलों से सजा सकती हैं।
  • पेपर या पॉम-पॉम लड़ी से टैंट हाउस सजाने का यह आइडिया भी बेस्ट है।
  • आप सिंपल कपड़े से खुद टीपी हाउस भी बना सकते हैं।
जब बच्चों के लिए सही प्लेहाउस डिजाइन करने की बात आती है तो पेरेंट्स के दिमाग में मिनी वुडन कॉटेज का आइडिया ही आता है।

Related Gallery