बाजार के लिए महिलाओं के पास हैंड बैग की कमी रहती है। पुराने स्वेटर से आप बड़े- बड़े हैंड बैग बना सकते हो, जो बहुत स्टाइलिश तो लगते ही हैं, साथ ही इसमें बहुत सारा सामान भी आसानी से आ जाता है।
पुराने रखे हुए स्वेटर से आप वूलन पिलो कवर बना सकते हैं। इनसे आप बेडरुम, सोफा या चेयर की शोभा बढ़ा सकते हैं।
पुराने स्वेटर से आप पुराने और खराब पड़े गमले को कवर कर सकते हैं। ये आपके गार्डन को बहुत ही आकर्षक लुक देगा।
सर्दियों में कुर्सियां ठंडी रहती हैं। इसके लिए आप पुराने स्वेटर को वार्मर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हो। इससे कुर्सी पर बैठने में कोजी फीलिंग आएगी।
सर्दियों में लोगों को गर्म चाय के कप से हाथ सेंकना पसंद होता है। इसके लिए आप पुराने स्वेटर की बाजुओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर के फर्श सर्दियों में बहुत ठंड होते हैं तो ऐसे में अपने पैरों को ठंडा से बचाएं और पुराने स्वेटार का पायदान बना लें।