25 JUNWEDNESDAY2025 7:22:59 AM
Photo Gallery

500 कैरेट के गहने और साड़ी में एकदम महारानी लगी Aishwarya rai

  • Edited By Vasudha Sharma,
  • Updated: 22 May, 2025 12:01 PM
  • बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें
  • ऐश्वर्या ने गले में मल्टी-लेयर रूबी नेकलेस, एक रूबी चोकर जिसमें एक सिंगल डायमंड पेंडेंट था।
  • ऐश्वर्या ने बनारसी साड़ी और 'सिंदूर' के साथ  रेड कार्पेट पर कदम रखा।
  • पारंपरिक भारतीय गहनों से लदी  स्टार ने दर्शकों का 'नमस्ते' और एक बड़ी मुस्कान के साथ अभिवादन किया ।
  • इसके अलावा उन्होंने दोनों हाथों में रूबी और डायमंड की रिंग्स, और मिलती-जुलती इयररिंग्स भी पहनी थीं।
  • ऐश ने साड़ी को लाल चोकर के साथ मैच किया, इसके साथ एक शानदार रूबी नेकपीस और मैचिंग इयरिंग पहने थे।
बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें "कान्स क्वीन" क्यों कहा जाता है।

Related Gallery