26 APRFRIDAY2024 5:31:07 PM
Nari

बालकनी को डिफरेंट और खूबसूरत लुक देने के लिए यहां से लें ढेरों आइडियाज

  • Updated: 25 May, 2018 03:19 PM
बालकनी को डिफरेंट और खूबसूरत लुक देने के लिए यहां से लें ढेरों आइडियाज

घर में बालकनी का अपना अलग ही महत्व होता है। गर्मियों में ठंडी हवा लेने और सर्दियों में धूप सेकने के लिए अक्सर लोग बालकनी में जाते हैं। इसके साथ ही जब भी कभी घर में लाइट चली जाती है तो हर कोई बालकनी की तरफ ही भागता है। सुंदर तरीके से सजी बालकनी में बैठने का मजा ही कुछ और होता है। मगर कई बार बालकनी को साजने के आइडिया नहीं मिलते। अगर आप अपनी बालकनी को सुंदर और इनोवेटिव तरीके से सजाना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं। 

PunjabKesari

 

अगर आपके घर की बालकनी छोटी है तो चारो ओर फूल-पौधे को बिखेर कर ना रखें। एक जगह पर इक्ट्ठा करके रखें। इस तरह घर की दीवारों के साथ भी फूलों को लटका सकते हैं। 

 

PunjabKesari


बालकनी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एेसे पौधे लगाएं जिनकी बेले लंबी हो। उन लंबी बेलों को नीचे की तरफ लटका दें।

PunjabKesari

 

बालकनी में ज्यादा देर तक खड़ा नहीं रहा जा सकता। इसलिए ही बैठने के लिए एक तरफ सौफे लगा दें। रंग-बिरंगे सोफे बालकनी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे।

 

PunjabKesari


पुरानी सीढियां को फेंकने की बजाय उस पर फटे लगाकर गमले रख लें। इस तरह सीढियां काम में भी आ जाएंगी।

 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

घर की बालकनी को फूलों के अलावा सुंदर-सुंदर लपों से भी डैकोरेट कर सकते हैं।

 

PunjabKesari

 

दोनों तरफ बैठने के लिए सैफे रखे दें। इनके दोनों ओर गमले भी लगाएं। इस तरह से सजी बालकनी देने में स्टाइलिश लगेगी।


PunjabKesari
 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News