01 MAYWEDNESDAY2024 9:48:08 PM
Nari

मिल्क पाऊडर से बढ़ाएं चेहरे को खूबसूरती! (Pix)

  • Updated: 28 Oct, 2016 05:06 PM
मिल्क पाऊडर से बढ़ाएं चेहरे को खूबसूरती! (Pix)

लड़कियां अपने चेहरे की सुदंरता को बरकरार रखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन जब उन्हें सही रिजल्ट नहीं मिलता तो बहुत परेशान हो जाती है। अगर आपके साथ भी एेसा ही कुछ हो रहा है तो चिंता मत कीजिए। शायद आप यह नहीं जानते कि आपके किचन में मौजूद मिल्क पाउडर का इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर निखार ला सकती है। आज हम आपको बताते है कि कैसे आप मिल्क पाऊडर का इस्तेमाल करके खूबसूरत त्वचा पा सकती है। 


1. नींबू और मिल्क पाऊडर
मिल्क पाऊडर को नींबू के साथ मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धों ले। इससे चेहरा साफ होगा। 

2. मिल्क पाऊडर और मुल्तानी मिट्टी
खूबसूरत चेहरा पाने के लिए 1 चम्मच मिल्क पाऊडर, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और थोड़ा सा गुलाब जल का पेस्ट बना लें। इसे पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर तुरंत ग्लो आता है।  

3. मिल्क पाऊडर और शहद
अगर आप ब्लैकहेड्स से परेशान है तो मिल्क पाऊडर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा गुलाब जल भी मिला सकते है। इससे ब्लैकहेड्स दूर होगे। 

4. मिल्क पाऊडर, पपीता और गुलाबजल
पपीता को मसल कर उसमें मिल्क पाऊडर और गुलाब जल मिला कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं।

Related News