27 APRSATURDAY2024 3:34:12 AM
Nari

चिरौंजी से पाएं स्किन में गजब का निखार

  • Updated: 11 Feb, 2017 04:40 PM
चिरौंजी से पाएं स्किन में गजब का निखार

सेहतः चिरौंजी एक ड्राई फ्रूट है, जिसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है इसके अलावा विटामिन सी औऱ बी भी भरपूर होते हैं जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है। वहीं इससे निर्मित तेल में अमीनो एसि‍ड और स्टीएरिक एसि‍ड भी पाया जाता है। वैसे तो इसका इस्तेमाल मिठाई बनाने की सामग्री में किया जाता है लेकिन इसके अलावा खूबसूरत स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद होती है। इसका प्रयोग त्वचा की रंगत निखारने के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा चिरौंजी का पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से मुंहासे, फुंसी और चर्म रोग भी दूर होते हैं। साथ ही अगर चेहरे पर अनचाहे बाल हैं उससे भी छुटकारा मिलता है।
 
होममेड चिरौंजी पैक 
सामग्री-

चिरौंजी- 10 से 12 दाने
दूध - एक चम्‍मच
हल्‍दी- एक चुटकी  

विधि-
1. चिरौंजी के दानों को रातभर दूध में भिगोकर रख दें।
2. फिर सुबह इसे पीसकर बारीक पेस्ट तैयार कर लें।
3. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। 
4. बाद में चेहरे पर हलका स्क्रब करते हुए पैक को हटा दें। ऐसा करने से चेहरे के अनचाहे बाल निकल जाएंगे।
5. इस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाने से चेहरे में निखार आता है साथ ही त्वचा कोमल और लचकदार होती है। 
                

Related News