29 APRMONDAY2024 3:32:34 PM
Nari

कम समय में एेसे करें अपनी वॉर्डरोब को अरेंज! (Pix)

  • Updated: 01 Nov, 2016 04:55 PM
कम समय में एेसे करें अपनी वॉर्डरोब को अरेंज! (Pix)

पहले समय में महिलाएं र्सिफ घर का कामकाज देखती थी लेकिन अब समय बदल गया है। अब महिलाएं ऑफिस भी जाती है और घर भी संभालती है। घर की कई चीजें एेसी होती हैं जिन्हें बार-बार ठीक करना पड़ता है जैसे कि अलमारी। अलमारी को देखकर एेसा लगता है कि इसमें कपड़े बहुत है लेकिन जब पहनने की बात आती है तो कुछ नहीं मिलता। एेसा इसलिए क्योंकि यह अच्छी तरह से अरेंज नहीं होती। अगर आपके साथ भी कुछ एेसा ही हो रहा है तो हम आपके लिए अलमारी को अरेंज करने के कुछ टिप्स लेकर आए है। इन टिप्स से आप अलमारी को कम समय में अरेंज कर सकती है। 


1. अलमारी में कपड़ें रंगों के हिसाब से अरेंज करें। इससे कपड़े ढ़ूढने में आसानी होगी।

2. वॉर्डरोब के एक हिस्से में सलवार सूट, शर्ट्स, पेंट्स आदि रखें। इससे अलमारी में जगह बढ़ जाएगी। 

3. आप चाहें तो अलमारी के दरवाजे पर हुक्स लगा सकते है। इस पर बेल्ट्स, दुपट्टे आदि लटका सकती है। 

4.  हमेशा कपड़ों को प्रेस करके अलमारी में रखें। एेसे में अलमारी वेल अरेंजड लगती है और आपको किसी कपड़ों को ढ़ूढने में टाइम नहीं लगेगा। 

5. आजकल मार्केट में कई तरह के हैंगिस बैग्स मिलते हैं, जिन्हें अलमारी के अंदर लटकाया जा सकता है। इन बैंग्स में आप रूमालस, आदि रख सकते है। 

Related News