26 APRFRIDAY2024 4:21:09 PM
Nari

पार्लर से नहीं, इस तरह बालों को रोज नए कलर से करें हाईलाइट

  • Updated: 12 Feb, 2018 05:21 PM
पार्लर से नहीं, इस तरह बालों को रोज नए कलर से करें हाईलाइट

फैशन के लिए लड़कियां आजकल बालों को अलग-अलग कलर देने के लिए हाईलाइट करवाती है। बालों को हाईलाइट करवाने से हेयर काफी खूबसूरत लगते है लेकिन इसे करवाने के लड़कियां पार्लर में काफी पैसे खर्च कर देती है। पैसे खर्च करने के साथ-साथ इससे समय भी बर्बाद होता है बालों को भी नुकसान पहुंचता है। इसकी बजाए आप घर पर ही बालों को हाईलाइट करके उसे नए-नए कलर दे सकती है। इससे आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं होगा और अपनी पसंद से बालों को कोई भी कलर दे सकती है।

PunjabKesari

इस तरह करें बालों को हाईलाइट
आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए मस्कारे का इस्तेमाल तो हर कोई करता है लेकिन आज हम आपको हेयर मस्कारे से बालों को हाईलाइट करने के बारे में बताएंगे। मार्केट में मिलने वाले हेयर मस्कारा की मदद से आप बालों को घर पर ही आसानी से हाईलाइट कर सकती हैं। मार्केट में आपको इसमें कई कलर्स मिल जाएंगे, जोकि आपके बालों को नैचुरल हाईलाइट कलर देंगे। इसके अलावा इनका असर तब तक रहेंगा जब तक आप बालों को शैम्पू न कर लें।

 

A post shared by FOOD 🍿 (@foodyvid) on

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News