26 APRFRIDAY2024 9:29:52 AM
Nari

शिशु में खट्टी डकार के सकंतों को न करें अनदेखा, हो सकती है एसिडिटी

  • Updated: 26 Oct, 2017 03:02 PM
शिशु में खट्टी डकार के सकंतों को न करें अनदेखा, हो सकती है एसिडिटी

खट्टी डकार केवल बड़े ही नहीं, बल्कि नवजात शिशु के लिए भी परेशानी बन जाता है। हालाकिं नवजात शिशु को यह समस्या मां के गलत खान-पान के कारण हो जाती है। ऐसे में इसके लक्षणों को पहचान कर इसका इलाज करना बहुत जरूरी है। क्योंकि नवजात में खट्टी डकार की समस्या एसिडिटी भी हो सकती है। आइए जानते है नवजात को खट्टी डकार की समस्या को आप कैसे पहचान सकती है।
 

लक्षण:-
-खट्टी डकार की समस्या होने पर बच्चा दूध की उल्टी करने लगता है और उसकी उल्टी में से आपको खट्टी डकार की स्मैल आने लगती है।

-पेट खराब होने के कारण बच्चे को खट्टी डकार हो जाती है। ऐसे में बच्चा लगातार रोने लगता है।

-ऐसी स्थिति में शिशु दूध भी नहीं पी पाता। जबरदस्ती दूध पिलाने पर भी वो उसे बाहर निकाल देता है।

-ऐसे में शिशु का पेट चढ़ा-चढ़ा लगने लगता है। इसके अलावा शिशु कुछ समय बाद गैस पास करता रहता है।

-खट्टी डकार की समस्या होने पर शिशु के मुंह से कफ जैसा प्रदार्थ निकलने लगता है।
 

उपाएं:-
-
शिशु में ऐसे लक्षण दिखने पर आप अजवाइन को तवे पर गर्म करके बच्चे को उसकी भाप दें। इसके अलावा आप अजावइन को तेल में पका कर उससे शिशु के पेट की मालिश भी कर सकती है।

-ऐसे में शिशु को उल्टा करके उसकी पीठ पर थपकी दें। उसे हल्का-हल्का गोल घुमाएं। इससे उसके पेट की गैस निकल जाएगी।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News