26 APRFRIDAY2024 9:44:50 PM
Nari

गठिया हाे या डायबिटीज कई रोग को दूर करती है नीम

  • Updated: 04 Nov, 2017 01:14 PM
गठिया हाे या डायबिटीज कई रोग को दूर करती है नीम

नीम कड़वी जरूर होती है लेकिन सेहत के लिए यह बहुत फायदेमंद होती है। एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर नीम का इस्तेमाल दवाइयों और ब्यूटी प्रॉडक्ट में भी किया जाता है। इससे शरीर से जुड़ी बहुत सी परेशानियों से राहत मिलती है। आइए जानें इससे मिलने वाले फायदों को बारे में। 

दांत और मसूढ़े
दांतों और मसूढ़ों से जुड़ी परेशानियां नीम का दातुन करने से जल्दी ठीक हो जाती हैं। नीम मुंह में पनप रहे बैक्टिरिया खत्म हो जाते हैं। इससे सांसों में ताजगी,मजबूती और दांत सफेद और चमकदार बनते हैं। 

डायबिटीज में फायदेमंद
मधुमेह के रोगी के लिए नीम बहुत फायदेमंद है। रोजाना खाली पेट नीम की 4-5 पत्तियां चबाने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। 

पेट के कीड़ें
पेट में कुछ समय बाद कीडे पनपने शुरू हो जाते हैं जिससे भूख न लगना,कमजोरी या जरूरत से ज्यादा भूख लगना परंतु खाने का फायदा न होना,मुंह से लार आना आदि। नीम का सेवन करने से इस परेशानी से राहत मिलती है और पेट का दर्द भी ठीक हो जाता है। 

गठिया में राहत 
गठिया रोग में जोडों में सूजन और दर्द होने से बहुत तकलीफ होती है। नीम के तेल की नियमित मालिश करने से भी जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द में काफी आराम मिलता है।


फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News