26 APRFRIDAY2024 6:46:14 PM
Nari

स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं 10 Tips

  • Updated: 23 Mar, 2015 03:48 PM
स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं 10 Tips

- सिर को गर्मी से, छाती को सर्दी से तथा आंखों को तेज हवा, धूल-मिट्टी, धुएं और तेज रोशनी से बचाकर रखें ।

- कृत्रिम सौंदर्य प्रसाधनों (कास्मैटिक्स, मेकअप) का प्रयोग न करें, क्योंकि ये त्वचा के रोमछिद्रों को बंद करके त्वचा को नुक्सान पहुंचाते हैं ।

- मल, मूत्र, उल्टी, छींक, डकार, भूख, प्यास आदि वेगों को कभी न रोकें, क्योंकि इन्हें रोकने से रोग उत्पन्न होते हैं ।

- गर्म भोजन करने के बाद, दूध पीने के बाद, खीरा, तरबूज, खरबूजा और ककड़ी खाने के बाद, सो कर उठने के तुरंत बाद तथा अधिक शारीरिक परिश्रम के तुरंत बाद पानी न पिएं ।

- मन में कामुक विचार न लाएं, कामुक चिंतन से बचें ।

- हमेशा सभी के लिए मन में शुभ विचार रखें, हमेशा मुस्कुराते रहें ।

- हर परिस्थिति में शांत, सहज बने रहें, हमेशा प्रसन्नचित रहें ।

- कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें । ऐसा करने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है ।

- ज्यादा ऊंची हील वाले चप्पल-जूते न पहनें, ये स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं ।

- हमेशा ढीले-ढाले वस्त्र पहनें,अत्यधिक तंग वस्त्र शरीर के अंगों पर अनावश्यक दबाव डालते हैं ।

- कड़े बिस्तर पर सोएं, बिस्तर अत्यधिक मुलायम और गद्देदार नहीं होना चाहिए । 

Related News