26 APRFRIDAY2024 9:40:19 PM
Beauty

दूध पीने से नहीं, लगाने से मिलेगा स्किन को लाभ(pics)

  • Updated: 14 Sep, 2016 11:00 AM
दूध पीने से नहीं, लगाने से मिलेगा स्किन को लाभ(pics)
वैसे तो हम लोग दूध का इस्तेमाल स्वस्थ सेहत और खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते है लेकिन क्या अाप जानते हैं कि दूध केवल हमारी सेहत को ही नहीं बल्कि हमारी ब्यूटी को भी निखारता है। अाइए जानते है दूध से होने वाले ब्यूटी फायदें...
 
 
1. पिंपल्स 
 
थोड़ा-सा दूध लेकर अपने पिंपल्स वाली जगह पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धों लें। 
 
2. टैनिंग 
 
अगर अाप टैनिंग और डार्क सर्कल से परेशान हैं तो कच्चा दूध और हल्दी मिलाकर लगाएं। फिर 20 मिनट बाद पानी से धो लें। 
 
3. रूखे बाल
 
रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए दूध फायदेमंद होता है। एक कटोरी में थोड़ा सा दूध लें और अपने स्कैल्प पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो बाल धो लें।
 
4. डेड सेल्स से छुटकारा
 
दूध एक नैचुरल क्लींजर है। चेहरे की गंदगी को दूर करने के लिए एक छोटे से कॉटन बॉल को दूध में डुबोकर पूरे चेहरे पर रगड़ें। ऐसे करने से चेहरे की गंदगी दूर होने के साथ-साथ स्किन ग्लोइंग होगी।

5. ड्राई स्किन 
 
कच्चा दूध आपको ड्राई स्किन से भी छुटकारा दिलाता है। एक कटोरी में कच्चा दूध लें और केला मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो इसे धो लें।
 
 

 

Related News