07 DECTHURSDAY2023 7:23:17 PM
travelling

कश्मीर में भी दिखी गणेश उत्सव की धूम, सालों बाद झेलम में किया गया प्रतिमा का विसर्जन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Sep, 2023 05:18 PM
कश्मीर में भी दिखी गणेश उत्सव की धूम, सालों बाद झेलम में किया गया प्रतिमा का विसर्जन

जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से यहां की तस्वीर काफी हद तक बदल चुकी है। अब यहां लोग खुलकर त्योहार मनाते हैं। अब  कश्मीर में मंगलवार को धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई गई और भगवान की प्रतिमा को घाटी में आतंकवाद फैलने के बाद पहली बार यहां झेलम नदी में विसर्जित किया गया। 

PunjabKesari
शहर के हब्बा कदल इलाके में स्थित गणपतियार मंदिर में सबसे बड़ा उत्सव और पूजा का आयोजन हुआ। कश्मीरी पंडित नेता संजय टिक्कू ने  बताया कि भगवान गणेश के जन्मदिवस पर मंदिर में हवन के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई। कहा जा रहा है कि सालों बाद कश्मीर में उस तरह से विनायक चतुर्थी मनाई गई जैसे की महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में मनाई जाती है।

PunjabKesari
इस दिन सिद्धिविनायक मंदिर में हम एक यज्ञ करते हैं जो लगभग 12-14 घंटे तक चलता है।'' स्थानीय समुदाय ने बताया कि भगवान गणेश की पर्यावरण-अनुकूल प्रतिमा को शाम के वक्त गणपतियार में झेलम नदी में विसर्जित किया गया। घाटी में वर्ष 1989 में आतंकवाद फैलने के बाद पहली बार ऐसा किया गया। प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए धूमधाम से एक जुलूस निकाला गया। 

PunjabKesari
बता दें कि श्रीनगर के लाल चौक पर सालों से गणेश उत्सव मनाया जाता रहा है। यहां कश्मीर मुस्लिम, पंडित, सिख और मराठी लोग इसे मिल-जुल कर मनाते हैं। लाल चौक में पंचमुखी हनुमान का मंदिर है, इसी मंदिर में गणपति की मूर्ति स्थापित की जाती है

Related News