22 DECSUNDAY2024 1:55:00 PM
Nari

छोटे बालों के लिए परफेक्ट हैं यामी गौतम के ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Nov, 2020 03:16 PM
छोटे बालों के लिए परफेक्ट हैं यामी गौतम के ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल

अक्सर लड़कियां अपने कपड़ों के साथ हेयरस्टाइल को लेकर भी काफी कंफ्यूज रहती हैं। खासकर ट्रेडीशनल कपड़ों के साथ हेयरस्टाइल चूज करते समय काफी सोचना पड़ता है। वहीं अगर बाल बाॅलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की तरह छोटे हो तो चिंता और भी बढ़ जाती है। मगर यामी अपने छोटे बालों के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करना बखूबी जानती हैं। ऐसे में आप यामी के हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती है जो उन्हें छोटे बालों में भी काफी स्टनिंग दिखाते हैं। आप इन हेयरस्टाइल्स को ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ भी ट्राई कर सकते हैं। 

PunjabKesari

एथनीक सूट के साथ फ्रंट पफ बनाकर बाकी बालों में कर्ल डालें।

PunjabKesari

लहंगे या एथनीक सूट के साथ यामी का पोनी हेयरस्टाइल। 

PunjabKesari

बालों को साइड में कर हल्का कर्ली लुक दें।

PunjabKesari

फ्रंट हेयर लेकर बनाएं हॉफ बन। 

PunjabKesari

साइड हेयर को दें कर्ली लुक।

PunjabKesari

शॉर्ट्स हेयर के फ्रंट बालों की फ्रेंच करें।

PunjabKesari

यामी की तरह बालों को हल्का वेवी लुक दे सकती हैं। 

PunjabKesari

फ्रंट बालों को लेकर फ्रेंच बनाए। जो आपको गर्लिश लुक भी देगा। 

PunjabKesari

बालों को बिल्कुल स्ट्रेट लुक दें। 

PunjabKesari

गर्लिश हेयरस्टाइल चाहती है तो यामी की तरह सेंटर बालों की फ्रेंच बनाई और पीछे की तरफ पिनअप करें।

Related News