04 MAYSATURDAY2024 1:03:49 PM
Nari

UPI स्कैम से बाल-बाल बची महिला, पोस्ट शेयर कर लोगों को किया Alert

  • Edited By palak,
  • Updated: 08 Jan, 2024 11:58 AM
UPI स्कैम से बाल-बाल बची महिला, पोस्ट शेयर कर लोगों को किया Alert

बदलती टैक्नोलॉजी के साथ-साथ पूरे दुनिया में स्कैम के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई व्यक्ति स्कैम का शिकार होता ही रहता है। हाल ही में एक महिला का मामला सामने आया है और उसने बताया है कि वह कैसे स्कैम से बची है। एक शख्स ने सबसे पहले इस महिला का फोन किया और बताया कि आपके पिता से बात हो गई है एलईसी(LIC) के 25 हजार रुपये आपको ट्रांसफर करने को कहा है क्योंकि आपके पिता को डिजिटल पेमेंट के तरीकों का इस्तेमाल करना नहीं आता। फोन करने वाले शख्स ने महिला को बेटा कहकर संबोधित किया वो पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी जल्दबाजी दिखा रहा था। शख्स ने कहा कि आपके पिता इस प्लेटफॉर्म पर नहीं है तो आप ही अपने Gpay की डिटेल्स दे दीजिए। 

सोशल मीडिया पर बताया महिला ने मामला 

इसके बाद इस महिला को फोन पर कुछ मैसेज भी आए। इस महिला का नाम तमन्ना है उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि - 'मुझे एक शख्स का फोन आया जिसमें कहा कि उसे मेरा नंबर मेरे पिता से मिला है क्योंकि मेरे पिता Gpay पर नहीं है और मैं हूं।' आगे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि -  'हाल में ही मेरे पिता और मैं निवेश करने और इस मामले में आगे क्या करें इस पर चर्चा कर रहे थे वो बस घर से ही निकले थे तभी मेरे पास फोन आया।' उस शख्स ने कहा कि- 'उसे मेरे पिता से मेरा नंबर मिला है।' उसने एलआईसी को पैसा देने की बात कही। 'मुझे अभी तक शक नहीं हुआ था उसने 25 हजार रुपये देने की बात कही। मुझे पहला मैसेज 20 हजार रुपये के ट्रांसफर का आया।' उसने कहा बेटा तुम्हें पैसे मिल गए हैं। 

'5 हजार रुपये ट्रांसफर करेगा' 

अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा कि - 'मैंने एसएमएस देखकर कहा कि हां पैसे आ गए हैं। फिर उसने कहा कि वो अब 5 हजार रुपये ट्रांसफर करेगा, वो शख्स फोन पर ही बात कर रहा था उसके फोन में एक आवाज भी आई मेरे पास अब दूसरा एसएमएस आया लेकिन इसमें 5 हजार के बजाय 50 हजार लिखा था फिर उसने कहा कि - 'अरे बेटा मैंने 5 हजार की जगह 50 हजार रुपये भेज दिए हैं चिंता मत करो मुझे 45 हजार रुपये लौटा दो।' 

'मुझे सिर्फ एसएमएस आए' 

आगे उन्होंने कहा कि - 'इस बार मैंने उस शख्स को पकड़ लिया', मैंने उसे कहा कि - 'मुझे सिर्फ एसएमएस आए हैं, Gpay पर कोई पैसा नहीं आया'। उसने कहा कि - 'Gpay खोलो'। यहां नोटिफिकेशन में मुझे कहा गया कि -'Gpay पर मैसेज आया है लेकिन पैसा नहीं उसने कहा कि क्या मैं उसकी तरफ से स्क्रीनशॉट देखना चाहती हैं तब मैंने कहा कि वो मेरे पिता के आने तक का इंतजार करें और मैं उसे पिता के नंबर से ही फोन करुंगी। तभी वो गायब हो गया।' 

फोन पर पकड़ी चोरी

इस लड़की ने आगे कहा पोस्ट के जरिए कहा कि - 'मैंने शुरुआत में कोई संदेह नहीं किया क्योंकि फोन की टाइमिंग ही ऐसी थी मेरे पास सोचने का भी समय नहीं था क्योंकि उस शख्स ने अपना नाम बताया, हर लाइन के आखिर में वो बेटा बोल रहा था वो फोन पर भी जल्दबाजी करता रहा।' 

Related News