05 MAYSUNDAY2024 12:12:06 AM
Nari

पायल पहनने के पीछे छिपा है अच्छी सेहत का राज

  • Updated: 15 Dec, 2016 07:17 PM
पायल पहनने के पीछे छिपा है अच्छी सेहत का राज

सेहत: सोलह श्रृंगार में से एक श्रृंगार पायल पहनना भी है। पायल पैरों की खूबसूरती को चार चांद लगा देता है। भारतीय परंपरा के अनुसार महिलाओं का पायल पहनना बहुत जरूरी माना जाता है लेकिन क्या आपको पता है पायल पहनने से इसमे कुछ हमारी सेहत के राज भी छुपे है। आज हम आपको पायल से जुडे कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

तापमान संतुलित
सोने की तासिर गर्म होती है और चांदी की तासिर ठंडी होती है। आयुर्वेद के अनुसार मनुष्य का सिर ठंडा होना चाहिए और पैर गर्म। इसी कारण सिर में सोना पाया जाता है और पैरों में चांदी। इससे सिर से पैदा हुई गर्म उर्जा पैरों में जाती है और पैरों से पैदा हुई ठंडी उर्जा सिर में चली जाती है जिससे पूरे शरीर का तापमान संतुलित रहता है।

स्वास्थय लाभ
पायल हमेशा पैरों से रगड़ती है जिसके कारण पायल के धातु तत्व त्वचा से रगड़ कर शरीर के अंदर प्रवेश करते है और हड्डियो को मजबूत बनाने में मददगार साबित होते है।

नकानात्मक शक्ति
वास्तुशास्त्र के अनुसार पायल पहनने से घर पर भी काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है। घर की नकारात्मक शक्तियां कम होने लगती है।

Related News